अलीगढ़, जनवरी 24 -- जलाली, संवाददाता। कस्बा के मुहल्ला अबुलफजल में शुक्रवार को एक महिला ने लटकर कर आत्महत्या कर ली। महिला का शव छत पर बने पिलर की सरिया पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाली के मुहल्ला अबुलफजल में आलू व्यापारी आबाद गाजी की पत्नी नसरीन उम्र (35) का शव दो मंजिला इमारत पर छत की पांच फीट ऊंची बाउंड्री में पिलर की सरिया पर लटका हुआ मिला। नसरीन की शादी चौदह वर्ष पहले हुयी थी। पड़ोसियों की सूचना पर परिवार वाले पहुंच गये। आनन-फानन में शव को उतारा गया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मायके पक्ष ने 100 नम्बर पर सूचना दी थी।पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज जितेंद्र राणा ने बताया अ...