शाहजहांपुर, जुलाई 18 -- नगर से शाहजहांपुर बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई।जिसमें नगर सहित आसपास के श्याम भक्त मौजूद रहे। वहीं नगर पहुंचे अवालां सपा सांसद नीरज कुशवाह मौर्य भी यात्रा में शामिल हुए, जिन्होंने बाबा श्याम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।शुक्रवार को सुबह तड़के नगर में श्री खाटू श्याम निशान यात्रा सांस्कृतिक धुनों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। खाटू श्याम भक्त गाने बाजे के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा के दौरान जय श्री राम, बाबा परशुराम के जयकारों के साथ निशान यात्रा शाहजहांपुर के बरेली मोड़ के लिए प्रस्थान कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...