शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- जलालाबाद शमशाबाद स्टेट हाइवे संख्या 163 को बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर के कारण तत्काल प्रभाव से पूर्णतया बंद कर दिया गया है। एङीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भांवरे दीक्षा अरुण ने मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर हालात सामान्य होने तक आवागमन बन्द रखने के निर्देश दिए है। रपटा पुलिया के पास पुलिस पिकेट तैनात की गई है। सोमवार को एङीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार व एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरे ने स्टेट हाइवे पर गंगा की बाढ़ के बह रहे तेज बहाव को देखा। मार्ग पर आसपास के नदी-नालों और बाढ़ के पानी का अत्यधिक दबाव है। इसके कारण सड़क पर तेज बहाव के साथ पानी भर गया है। इस स्थिति में राहगीरों, ग्रामीणों और वाहनों के फिसलने या बहाव में फंसने का खतरा बन गया है। जन-जीवन की सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथ...