शाहजहांपुर, अक्टूबर 21 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के गांव माधौपुर व रामपुर कला निवासी एवं जलालाबाद से भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा के पिता सियाराम वर्मा रामपुर कला में बने अपने आवास पर रहते थे। पिछले कुछ वर्षों से बीमार होने पर उनके बेटे विधायक हरिप्रकाश वर्मा शाहजहांपुर में तेल टंकी के पास बने आवास पर लेकर चले गए थे। जहां पर उनका इलाज व देखभाल करते थे। पिछले कई दिनों से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिस पर परिजनों ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। सोमवार की रात 11:00 बजे उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। विधायक हरिप्रकाश वर्मा के पिता के निधन पर जिले के सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार शाम 4:00 उनका पार्थिव शरीर रा...