शामली, नवम्बर 10 -- कस्बे मे बाईकर्स का आतंक बढता जा रहा है देर रात मे बंद पडे मोती बाजार मे उक्त बाईकर्स स्टंट करते हुए एक मैडिकल स्टोर से टकरा गये जिससे दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया । सोमवार की कस्बे के मोती बाजार स्थित नारंग मैडिकल स्टोर का शटर टूटा हुआ देखकर स्टोर संचालक संदीप कुमार दंग रह गये दुकान मे नुकसान होने का अंदेश हुआ बाद मे स्थिति साफ हुई तो पता चला रात्रि मे कुछ युवा बाई से स्टंट करते है इसी दौरान उक्त दुकान के शटर से जा टकराये जिससे दुकान का शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोग इकटठा हो गये जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी हासिल की एवं बाजार मे लगे सी सी टीवी ख्ंगालकर युवको की पहिचान करने का प्रयास किया गया । पहिचान नही होने पर अब पुलिस उनकी तलाश मे जुटी है। दुकानदारो ने तहरीर देकर कार्यवाह...