शाहजहांपुर, जून 13 -- शाहजहांपुर। जिले भर में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट ने आमजन को बुरी तरह परेशान कर रखा है। यहां 29 घंटे तक पांच सौ उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे। मंगलवार की रात दस बजे बंच केबल टूटने से गई बिजली गुरुवार की सुबह तीन बजे शुरू हुई। इस दौरान बंच केबल लाइन डालने को लेकर खूब बवाल भी हुआ। पुलिस की निगरानी में रात्रि करीब ढाई बजे लाइन डाली गई। चूड़ी वाली गली में बंच केबल डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके चलते बिजली व्यवस्था और बिगड़ गई। कोतवाल राजीव कुमार तोमर की समझाइश के बाद देर रात दुकानों के ऊपर से केबल डालने का काम पूरा कराया गया। रात तीन बजे के करीब बिजली बहाल हुई, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बिजली न होने के कारण लोगों के इन्वर्टर बंद हो गए, मोबाइल चार्जिंग ठप रही और पानी का संक...