शामली, सितम्बर 16 -- जलालाबाद। रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान मे प्रारम्भ हुए रामलीला मंचन मे प्रथम दिवस सुन्दर कांड पाठ के साथ नारद मोह की लीला का सुन्दर मनोहारी मंचन हुआ जिसमे कलाकारो द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्शको को आनन्दित कर दिया। जलालाबाद के राम नगर स्थित रामलीला भवन मे श्री रामलीला नाट्य मंचन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द जी महाराज, स्वामी किशोरी शरण जी महाराज व श्रीराम पथिक जी महाराज के पावन सानिघ्य मे श्री सुन्दर कांड पाठ के साथ किया । प्रथम दिवस मे नारद मोह की लीला का मनोहारी मंचन कलाकारो द्वारा अलग अंदाज मे प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। भगवान विष्णु द्वारा किस प्रकार से मोहिनी का रूपधर बृहमरिषी नारद को भी सम्मोहित कर लिया परन्तु आत्मबोघ होने पर नारद द्वारा भगवान विष...