शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- जलालाबाद। शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने शनिवार सुबह हिंसक रूप ले लिया। मोहल्ला नवीन नगर में शुक्रवार रात एक शादी कार्यक्रम में अधिवक्ता और लेखपालों के बीच कहासुनी हुई हो गयी, लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। शनिवार सुबह जलालाबाद तहसील में तैनात तीन लेखपाल रोहित कुमार, संजीव कुमार और सचिन कुमार - अधिवक्ता नरेश सिंह के घर पहुंचे। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ के कुल पांच लोग घायल हुए। अधिवक्ता नरेश सिंह अपने साथी वकीलों के साथ थाने पहुंचे। इसी दौरान तहसीलदार पैगाम हैदर और नायब तहसीलदार रोहित कटियार भी लेखपालों के साथ थाने आ गए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने दोनों पक्षों की बात सुनी। दोनों तरफ से थाने में शिकायती पत्र दिए गए। मामले की जड़ में यह भी निकला कि तीनों लेखपा...