शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों की जानकारी न होने से परेशान राहगीरों और जरूरतमंदों की समस्या को लेकर 18 दिसंबर को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर 'ढूंढते रह जाओगे. कड़ाके की ठंड में बना दिए गोपनीय रैन बसेरे' का असर दिखा। खबर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट तलब किए जाने पर नगर पालिका प्रशासन ने संकेतक बोर्ड लगाए जाने की तस्वीरें भेजीं। इसके बाद अगले दिन हिन्दुस्तान ने इस विषय को पुनः प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब नगर पालिका की ओर से प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर रैन बसेरों की जानकारी देने वाले संकेतक बोर्ड स्थापित कर दिए गए हैं। इससे बाहर से आने वाले राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचने में आसानी होगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई बेस...