शामली, जून 25 -- जलालाबाद क्षेत्र मे सुबह 10 बजे से काला अंधेरा छा गया काली घटाओ के साथ हुई भारी बारिश से सडके तालाब मे तब्दील हो गई जगह जगह जलभराव से लोगो को परेषानी का सामना करना पडा झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगो कोे राहत मिली है। कस्बे में मंगलवार की सुबह काली घटाओ के साथ हुई तेज बारिश से लोगो क़ो जहाँ उमस भारी गर्मी से राहत मिली है। वही कस्बे की कई सडके तालाब मे तब्दील नजर आई बच्चे बारिश का जमकर लुत्फ उठाते नजर आये । जबकि कस्बे के कई इलाको मे जलभराव की समस्या से लोगो को जूझना पडा है। बारिश के चलते नगर के कई नाले कूडे से अट गये जिसके चलते बारिश का पानी नालो के उपर से बहता नजर आया । कस्बे के मौहम्मदीगंज, हरिनगर समेत कई्र इलाको मे जलभराव से लोगो को दिक्कतो का भी सामना करना पडा है । बड़ी संख्या में किसान धान की फसल रोपने के लिए बारिश...