शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो 27: नगर पालिका परिषद जलालाबाद में अधिशासी अधिकारी से मिलने पहुंचे लोग। जलालाबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद जलालाबाद में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने अधिशासी अधिकारी एचएन उपाध्याय से मुलाकात कर नगर क्षेत्र में बढ़ाए गए भवनकर और जलकर को लेकर विरोध दर्ज कराया। नेताओं ने कहा कि हाल ही में नगर पालिका द्वारा भवनकर में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है, जिससे नगरवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई लोगों को बढ़े हुए कर के नोटिस भेजे गए हैं, जिससे आम नागरिक परेशान हैं। भाजपा नेताओं ने मांग की कि टैक्स में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए या कम किया जाए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासनादेश की प्रति बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत की गई थी और प्रस्ताव भी पास किया गया था। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को अधिक कर का नो...