शाहजहांपुर, मई 1 -- जलालाबाद,संवाददाता। जलालाबाद में रविवार को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में वार्षिक शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। रथयात्रा के दौरान कस्बे का माहौल भक्तिमय हो गया। जलालाबाद के श्री परशुराम मंदिर प्रांगण में वार्षिक शोभायात्रा कार्यक्रम विधिवत रुप से बुधवार सुबह प्रारंभ हुआ। मन्दिर के महंत सत्यदेव पांडे ने विधिवत मंत्रोचारण से पूजन कराया। समिति प्रंबध ने भी पूजन श्रद्धा भक्ति के साथ किया। इसके पश्चात वार्षिक विराट रथयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई, जिसमें धार्मिक धुनों पर भगवान श्री परशुराम के जयकारों की धुन बजाई गई। रथयात्रा में भगवान परशुराम, राधा कृष्ण, सीता राम, शिव पार्वती, श्रीगणेश लक्ष्मी की झाकियां सजाई गईं। समिति प्रबन्धन ने भगवान का ...