शामली, जून 12 -- कस्बे मे बिजली संकट से पानी का संकट गहरा गया है, लो वोल्टेज व लंबे- लंबे कट से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। नगर के कई वार्डों में पानी नहीं मिलने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड सभासदों द्वारा नगर पंचायत से पानी के टैंकर भेजकर लोगों की पानी की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जलालाबाद नगर मे बिजली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नगर पंचायत की जलापूर्ति बाधित हो रही है कई वार्डों में लोग पानी नहीं आने से एक एक बूंद को तरस गये है। वार्ड 03 वार्ड 12 समेत कई वार्डों में पानी का संकट गहरा गया जिसके बाद हाहाकार मचा तो वार्ड 12 मे सभासद राकेश शर्मा को नगर पंचायत से पानी का टैंकर मंगवाकर खड़ा करना पड़ा। हालांकि पीने के पानी के लिए लोग हैंडपंपों का सहारा लेते नजर आये। वार्ड सभासद ने बताया इस क्...