शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- फोटो : 36 खिलाड़ियों को पुरस्कृत करतीं ब्लॉक प्रमुख लता सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी। जलालाबाद,संवाददाता। जलालाबाद स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को दो दिवसीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड की दस पंचायत के जीते हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरदवीर सिंह व जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसके उपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरदवीर सिंह ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है विशिष्ट अतिथि प्रमुख ब्लॉक लता सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों ने यहां पर प्रतिभाग किया और जीते हैं वह जिले स्तर ...