शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- जलालाबाद। व्यापारिक फर्मों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। कृष्ण कुमार गुप्ता मंगलम ने जलालाबाद कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि फर्मों के जीएसटी कार्यों का संचालन करने वाले एकाउंटेंट ने फर्मों का डेटा चुराकर मालिकों को गुमराह किया। कई वर्षों का टैक्स पोर्टल पर जमा न होने के कारण आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब देने पर यह खुलासा हुआ कि लगभग दो करोड़ रुपए का टैक्स चोरी हुआ है, जिसका जुर्माना फर्म मालिकों को अदा करना पड़ा। एकाउंटेंट द्वारा चोरी किए गए आंकड़ों और गुमराह करने की जानकारी मिलने के बाद फर्म मालिकों में भारी चिंता का माहौल बना। थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक क...