शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जलालाबाद, संवाददाता। सामाजिक सौहार्द से लेकर विकास योजनाओं तक के व्यापक संदेश को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा की ओर से आज जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के जरियनपुर नखासा मैदान में एकता रैली आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। रैली के बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे जनसभा स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे और विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। जनसभा में वे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और आगामी विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्...