शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- जलालाबाद स्थित आयरन स्टोर के मालिक आलोक गुप्ता के खिलाफ रविवार को कर चोरी के आरोपों पर डिप्टी कमिश्नर (एसआईबी) बरेली अनिरुद्ध सिंह ने अपनी टीम के साथ कड़ी कार्रवाई की। टीम में असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला और राज्य कर अधिकारी ताराचंद्र शर्मा (एसटीओ) शामिल थे। प्राप्त शिकायत के अनुसार व्यापारी बिना बिल के लोहे की बिक्री करता रहा है, जिससे कर भुगतान से बचा जाता रहा। डाटा विश्लेषण में पाया गया कि व्यापारी ने पिछले वर्षों में लगभग 15 करोड़ रुपये के लोहे की बिक्री की, जबकि केवल 49 हजार रुपये ही नकद कर के रूप में जमा किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 3 करोड़ रुपये के माल पर लगभग 50 लाख रुपये कर बनता था, जिसे बिना बिल काटे बेचा गया। व्यापार स्थल पर संदिग्ध प्रपत्र और माल को सीज कर लिया गया। प्रथमदृष्टया जांच...