शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- तहसील रोड स्थित नगर पालिका की पानी की टंकी के ऑन-ऑफ वॉल में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक क्रैक आ गया, जिसके बाद नगरपालिका ऑपरेटर ने तुरंत मुख्य सप्लाई बंद कर दी। आज शाम तक मरम्मत होने की संभावना है। अचानक हुई इस तकनीकी खराबी के कारण नगर में पानी की किल्लत बढ़ गई। हालांकि पालिका ने दस छोटी सबमर्सिबल चालू कर वैकल्पिक सप्लाई शुरू की, लेकिन उसका पानी ऊपरी मंजिलों तक नहीं पहुंच पाया। दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई क्योंकि सबमर्सिबल से मिलने वाला पानी ऊंचाई तक नहीं चढ़ सका। कई घरों में शाम से ही पेयजल संकट गहरा गया। लोगों को पीने और दैनिक उपयोग के लिए पानी जुटाने में मशक्कत करनी पड़ी। खराबी दूर करने के लिए नगर पालिका ने तुरंत मैकेनिक बुलाया और रातभर मरम्मत का काम जारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मि...