बिजनौर, अप्रैल 25 -- जलालाबाद के निकट सड़क दुर्घटना में गर्भवती महिला की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही थी। अचानक ई रिक्शाा को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई। गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि यास्मीन का निकाह गिदड़पुरा में हुआ था वह अपने मायके में आई हुई थी। अपने पिता आफाक निवासी ग्राम दाउदपुर नन्हेड़ा के साथ बाइक पर सवार हो कर अस्पताल जा रही थी। उसके साथ आफाक के भाई की पत्नी शब्बो भी थी। जलालाबाद में अचानक सामने से आ रही ई रिक्शा को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई। और तीनो लोग बाइक से नीचे गिर गये। जिसमें यासमीन की मौत हो गई। बताया गया कि यास्मीन गर्भवती थी। दुर्घटना में आफाक और शब्बो भी घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुंचाया और शव का पंचनामा भर कर परिजनो के अनुरोध प...