शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- शाहजहांपुर। जलालाबाद के मुख्य चौराहे पर सोमवार सुबह से रोडवेज बस चालकों की मनमानी के चलते कई बार जाम की स्थिति बनी रही। आरोप है कि रोडवेज बस चालक बिना निर्धारित स्टॉप के सड़क किनारे ही बसें खड़ी कर देते हैं, जिससे चौराहे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है। सोमवार सुबह के व्यस्त समय में जैसे ही बसें सड़क के किनारे खड़ी हुईं, वैसे ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार तो जाम खुलवाने के लिए स्थानीय लोगों को स्वयं आगे आना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन लगने वाले जाम से ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि रोडवेज बसों के लिए निर्धारित स्थान तय किया जाए और मनमानी...