शामली, मार्च 10 -- कस्बे के देवतेश्वर महादेव मन्दिर मे विराजमान भगवान सूर्यदेव की आलौकिक प्रतिमा की पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया व सूर्यदेच भगवान की दिव्य प्रतिमा के संरक्षण व मन्दिर को भव्य रूप देने की मांग। आयोजन के दौरान बडी संख्या मे क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। जलालाबाद के प्रसिद्ध महाभारत कालीन देवतेश्वर महादेव मन्दिर मे रविवार को मनहारखेड़ा दुर्ग कल्याण समिति के तत्वाधान में खुदाई के दौरान प्राप्त भगवान सूर्य की प्राचीन मूर्ति के समक्ष सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे किसान मजदूर संगठन के राष्टीय अध्यक्ष ठा0 पूरण सिंह समेत क्षेत्र की जानी मानी हस्तिया शामिल रही। हवन के उपरांत होली मिलन समारोह आयोजित हुआ एवं भण्डारे प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ठाकुर कुंवरपाल सिंह ने कहा कि मनहारखेड़ा वर्तमान मे जलाल...