शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। सांसद अरुण सागर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जलालाबाद- खुदागंज राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर बाईपास बनाने की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि, इस मांग को लेकर लगातार स्थानीय लोग उनके मुलाकात कर मांग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए संबधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बाईपास बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं सांसद ने उनका आभार जताया है। सांसद ने बताया कि, डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्य तेज गति से हो रहे हैं। गांवों से लेकर देश में बड़ी योजनाओं पर केंद्र और प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व गंभीरतापूर्वक ध्यान दे रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि, देश के हर क्षेत्र में विकास हो और देश की जनता को हर हाल मे सहूलियत मिल सके। सांसद ने क...