शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद विकास खंड की 82 ग्राम पंचायतों में "हर घर जल" योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकियाँ अब ग्रामीणों के लिए उम्मीद के बजाय मायूसी का प्रतीक बनती जा रही हैं। 6 जनवरी 2023 को शुरू हुआ यह निर्माण कार्य 5 जनवरी 2024 तक लगभग 40 ग्राम पंचायतों में पूरा हो गया था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी इनमें से किसी भी टंकी से ग्रामीणों को एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हुआ। याकूबपुर, बझेड़ा महुआ डांडी, अहमदगंज, गुलड़िया, रामपुर वैन समेत अनेक ग्राम पंचायतों में आज भी नल पूरी तरह नहीं लगाए गए हैं और न ही पाइप लाइन का कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सका है। दूर-दूर से ही इन ऊँची खड़ी टंकियों को देखकर ग्रामीण निराश हो जाते हैं। बुजुर्गों की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं कि शायद किसी दिन नल से पानी बहकर आए, लेकिन फिलहाल यह...