शामली, फरवरी 1 -- किले को लेकर मनहार खेडा दुर्ग समिति के दावो के बीच उपजिलाधिकारी शामली द्वारा जलालाबाद मे बाग वाला कुआं (बावला कुआं ) व उस स्थान(टीले) का निरीक्षण किया जहां 1440 योद्वाओ के शव दफन होने का दावा करते हुए पुरातत्व विभाग के माध्यम से खुदाई कराने की मांग की गई है। वही दुर्ग के वंशजों के गांव भावसी मे लोगो से उनके ब्यान लिये। थानाभवन से रालोद विधायक अशरफ अली के पैतृक आवास किला को लेकर मामला लगातार सुर्खियो मे है। मनहार खेड़ा दुर्ग समिति के अपने दावे है कि वह किला उनके वंशजो को है जिसके लिए समिति जिला प्रशासन से जांच कर किला कब्जा मुक्त करा पुरात्तव विभाग को सौंपने की मांग की जा रही है। समिति द्वारा मनहार दुर्ग से जुडे राजाओ व उनके वंशजो की वंशावली होने का दावा कर रही है। इसी को लेकर 26 जनवरी को भारतीय करणी सेना के प्रमुख का जला...