पटना, मई 22 -- रूपसपुर पुलिस अभी जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में हुई चोरी मामले में अनुसंधान करने में जुटी है। घटना के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि देर शाम उसी अपार्टमेंट के अन्नपूर्णा ब्लाक के बंद फ्लैट संख्या 604 को चोरों ने निशाना बनाया। हालांकि चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा। बताया जाता है कि फ्लैट संख्या 604 निवासी पंकज नरेन्द्र मोहन अस्ट्रेलिया में रहते हैं। फ्लैट का देख भाल उनका चालक मंटू कुमार करता है। मंटू ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही वे अस्ट्रेलिया गये हैं। चोरों ने ताला तोड़कर घुसा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। सारा सामान बिखेर दिया था। तीनों फ्लैटों से 30 लाख के जेवर चोरी होने का दावा: उधर रूपसपुर पुलिस ने सीसीटीवी की जांच करते हुए कोथवां मोड़ तक सभी चोरों बदमाशों को जाते हुए पाया है। सभी स्कूटी एवं बाइक से आये थे। पुलिस अब व...