छपरा, फरवरी 19 -- उर्वरकों की उपलब्धता व आवश्यकता के बारे में भी डीएम ने ली जानकारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जलालपुर प्रखंड स्थित उद्यान नर्सरी को एक मॉडल आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। इस केंद्र में विभिन्न पद्धति से विभिन्न प्रकार के पौधों को विकसित कर इसे एक आदर्श केंद्र बनाने हेतु पहल करने को कहा।विकसित होने के बाद किसानों को इसका विजिट कराया जाएगा जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में तकनीकी जानकारी मिल सकेगी।उर्वरक की आवश्यक्ता एवं उपलब्धता के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली। बताया गया कि वर्तमान में उर्वरक की मांग के अनुरू...