गोपालगंज, नवम्बर 12 -- कुचायकोट। एक संवाददाता थावे-कप्तानगंज रेलखंड के जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हिरानंदा गांव निवासी ब्रह्मचारी यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि बुधवार की सुबह सुभाष यादव सूरत मजदूरी के लिए निकलने की तैयारी में जलालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।चलती ट्रेन पर सवार होने के क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे ...