अलीगढ़, सितम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के मौसम में बिजली की आंखमिचौली मुश्किलें बढ़ा रही है। जलालपुर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से ही बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब आठ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। इससे घरेलू कामकाज प्रभावित होने के साथ विद्यार्थियों व व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रही। जगह-जगह ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। गूलर रोड पर गुरुवार देररात फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे वहां रहने वाले लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हुए। वहीं देहलीगेट क्षेत्र में देवी जागरण के दौरान देररात बिजली गुल हो जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। नाराज लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर तत्काल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। क्षेत...