छपरा, फरवरी 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जलालपुर बाजार पर नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में सोमवार को हनुमान जी एवं शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के साथ की गई। यज्ञ के आचार्य पंडित रंगनाथ त्रिवेदी, पंडित श्याम सुंदर मिश्र, मनीष पांडेय, रामचंद्र ओझा, दीपक शांडिल्य, अतुल शांडिल्य अभिजीत जी, प्रभाष पांडेय सहित अन्य विप्रजनों ने पूजा अर्चना कराई। इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूजा अर्चना शुरू कर दी गई। मौके पर जितेंद्र तिवारी, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, प्रशुराम सिंह, प्रदीप पुरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन तिवारी, रवि पुजारी, रंजन तिवारी, चुलबुल सिंह भूमिहार, विजय गुप्ता, मुकेश भारती, अमित तिवारी, श...