छपरा, दिसम्बर 13 -- 14 - जलालपुर में शनिवार को एनएच किनारे अवैध रूप से रखी अपनी गुमटी ठेले पर लाद कर ले जाते दुकानदार जलालपुर, एक प्रतिनिधि। छपरा- मलमलिया पथ एनएच 331 के किनारे जलालपुर बाजार, गंडक विभाग, अस्पताल, पशु अस्पताल, हाईस्कूल की चहारदीवारी सहित अन्य स्थानों पर अवैध कब्जा किए दुकानदार स्वत: अपना अवैध कब्जा हटा रहे हैं। कोई टीन के शेड खोल कर अवैध कब्जा हटा रहा है तो कोई अपनी गुमटी ठेले पर लाद कर ले जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं जिन पर अंचल प्रशासन की हिदायत की कोई असर नहीं दिख रहा है। मालूम हो कि इन स्थानों से स्वत: अवैध कब्जा हटाने के लिए सीओ अविनाश कुमार ने 15 दिसंबर तक का समय दिया है। इसकी सूचना सीओ ने माइक के द्वारा भी दिया है। इस संबंध में सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि निर्धारित अवधि के बीच अवैध कब्जा नहीं हटाए जाने प...