गोपालगंज, नवम्बर 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के जलालपुर गांव में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ रविवार को अष्टयाम कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के माहौल में किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजापाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठान और कलश स्थापना से हुई, जिसके बाद पुरोहितों ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आयोजकों ने बताया कि क्षेत्र में शांति, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। लगातार बढ़ती जीवन की कठिनाइयों और तनावपूर्ण परिस्थितियों से राहत की प्रार्थना करते हुए लोगों ने हवन और कीर्तन में भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा उप...