सीवान, नवम्बर 26 -- हसनपुरा, संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर गांव में सोमवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक टिंकू कुमार की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है। मृतक हरेश प्रसाद का दूसरा पुत्र था और परिवार का माहौल चीख-पुकार से भर गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव से एक बारात आसांव गई थी। उसी दौरान टिंकू स्वयं अपनी बाइक से उसरी-आंदर मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था। जैसे ही वह उसरी-लालनचक के पास स्थित टेढ़ीवा मोड़ पर पहुंचा, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। तेज रफ्तार और मोड़ की तीखी ढलान के कारण टिंकू सड़क पर जोर से गिर पड़ा। गिरते ही उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे सड़क पर बेहोशी की हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को इस...