छपरा, अगस्त 6 -- - घर घर जाकर आवेदन लेंगे राजस्व कर्मचारी - 16 से 20 अगस्त तक चलेगा महा अभियान जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में राजस्व संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए राजस्व महा अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 16 से 20 अगस्त तक आयोजित इस माह अभियान में राजस्व कर्मचारी घर घर जाकर रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांतरण तथा बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र हासिल करेंगे। मूल रूप से वर्तमान में ऑनलाईन की गई जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर उपलब्ध कराई जाएगी तथा जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाईन कराने, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के लिए हल्का स्तर पर आयोजित शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त किए जा...