छपरा, अक्टूबर 8 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने एक युवक के अपहरण मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक मिश्रवलिया गांव के ओम प्रकाश मिश्र, जयप्रकाश मिश्र व अमन मिश्र बताए गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जमीन व रुपए के लेन देन में मंगलवार की रात काहीं गांव के अरुण सिंह के पुत्र विशाल कुमार का आरोपियों ने अपहरण कर लिया। अपहृत युवक विशाल कुमार के पिता अरुण सिंह से इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते अपर थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया व अपहृत युवक को बरामद कर लिया। इस संबंध में अपहृत युवक के पिता अरुण सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फाइलेरिया मरीजों का तैयार हो रहा डाटाबेस...