मेरठ, सितम्बर 19 -- काजीपुर के 20-25 हमलावर लोगों ने गुरुवार रात करीब आठ बजे जलालपुर गांव में हमला और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोपहर को हुए विवाद और हाथापाई का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी युवकों ने मंदिर के बाहर ही पीड़ित सैनी पक्ष को घेरकर फायरिंग की और लोहे के सरियों से पीटा। इस दौरान एक युवक को गोली लग गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दर्जनभर राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग से दहशत फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची। एक आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया और जमकर पीटा। फिलहाल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। जलालपुर गांव निवासी मोहित सैनी के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। रोडी और डस्ट से भरा ठेला गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मोहित के घर के सा...