छपरा, नवम्बर 19 -- विद्यालय के संपूर्ण भूमि का सीमांकन कराकर चहारदीवारी निर्माण का निर्देश आधारभूत सुविधाओं की बहाली के लिए जिला प्रशासन का प्रयास तेज छपरा/ जलालपुर नगर प्रतिनिधि/ एक प्रतिनिधि। विधानसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने अपना ध्यान आधारभूत सुविधाओं की बहाली पर पूरी तरह से केंद्रित कर लिया है। बैठकों के साथ-साथ निरीक्षण का दौर तेजी से चल रहा है। सभी वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने विभागों में लंबित कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने का टास्क दिया गया है इसकी मॉनीटरिंग भी प्रतिदिन जिलाधिकारी के स्तर पर की जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क को लेकर जिला पदाधिकारी पूरी तरह से एक्शन मोड में है और कार्य योजनाओं को अंतिम रूप भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर ने जलालपुर प्रखंड अवस्थित सर्वो...