सीवान, मई 6 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में नाली का पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। एक पक्ष के जलालपुर गांव के मोहम्मद करमुल्लाह की पत्नी नुरैसा खातून ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी जमीन में आरोपी जबरन नाली का पानी गिरा रहे हैं। इस वजह से नाली का पानी घर में रिस कर जा रहा है। मना करने पर जानलेवा हमला कर आवेदिका के दो पुत्रों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। एक पुत्र की स्थिति गंभीर रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद मेराजुद्दीन की पत्नी रुखसाना खातून ने भी ...