छपरा, नवम्बर 10 -- फोटो- 2 जलालपुर के नवादा गांव के चंवर में धान की खेतों में भरा पानी। जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव के किसान धान की पकी फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए जुट गए हैं। लगभग दस बारह दिन पहले आए मोंथा तूफान के दौरान हुई बारिश के बाद क्षेत्र की चंवरों में डेढ़ से दो फीट तक जलजमाव हो गया है जिसके कारण धान की पकी फसल बर्बाद होने लगी है। कुछ खेतों में लगी धान की फसल जो गिर गई है जिसके कारण बालियां अंकुरित हो कर सड़ने लगी हैं। मालूम हो कि भटकेशरी, चाईपाली, नथनपुरा, सुकसेना, नवादा, सर्बीसरेया, गंगा कन्हौली, मंगोलापुर, कुमना, खोरोडीह, चतरा, चैनपुर, संवरी, चौखड़ा, अशोक नगर, बड़कागांव, रामनगर, मझवलिया, मजलिसपुर, रेवाड़ी सहित अन्य गांव की चंवर में जलजमाव के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। नतीजतन किसान कुर्...