गोपालगंज, अप्रैल 20 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर पथ स्थित कुर्मटोला गांव के पास उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 134 पीस विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दूखहरणा गांव निवासी सोनू कुमार और नंद किशोर बिन के रूप में हुई है। दोनों आरोपित शराब को उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार ला रहे थे। उत्पाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बरामद शराब व बाइक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...