गोपालगंज, नवम्बर 10 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहले पक्ष के संजय राय ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि उनका परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है। उनके भाई विजय राय 149 नंबर बूथ के बूथ अध्यक्ष हैं। संजय राय ने आरोप लगाया कि राजद नेता संदीप यादव ने अपने समर्थकों महातम राय, सचिन राय, सुबोध राय, राजू डब्लू और शिवजी के साथ मिलकर उनके परिवार पर हमला किया। इस दौरान उनकी पत्नी रीना देवी के गले से लगभग 90 हजार रुपए मूल्य का सोने का चेन और मोबाइल फोन छीन लिया गया। हमले में उनके परिवार के कई सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस ने उनके आवेदन के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं, दूसरे पक्ष के महातम रा...