छपरा, नवम्बर 17 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के उपलक्ष्य में सारण जिला पश्चिमी भाजपा द्वारा प्रखंड के हरपुर शिवालय में सोमवार को विजयोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रेस कांग्रेस में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात कि महराजगंज लोक सभा क्षेत्र की सभी विधानसभा में एनडीए की जीत हुई है। इसके श्रेय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने एक मिसाल कायम की है। यह ऐतिहासिक जीत है। इसका श्रेय पूर्व जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को है जिन्होंने इतनी मजबूत टीम बनाई थी कि म...