गोपालगंज, नवम्बर 10 -- सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान संजय राय और महात्तम राय घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...