मेरठ, जुलाई 22 -- दौराला। नगर पंचायत दौराला के जलालपुर गांव में कांवड़ सेवा शिविर में भोजन कर रहे शिविर सेवक सैनी गांव निवासी सतेंद्र को गांव के दो युवकों ने रंजिश के चलते गोली मार दी। गोली पैर में लगने से सतेंद्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सैनी गांव के लोग पिछले 30 साल से लावड़-जलालपुर मार्ग पर जलालपुर में बंबे के पास कांवड़ सेवा शिविर लगाते आ रहे हैं। शिविर सेवक रोहताश ने बताया कि सोमवार को गांव निवासी सतेंद्र दोपहर में शिविर में पहुंचा था और सेवा करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली की आवाज से शिविर में हडकंप मच गया। सतेन्द्र को दो युवकों ने गोली मार दी थी। शिविर सेवकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्...