छपरा, नवम्बर 11 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न चंवरों में जलनिकासी के रास्ते पर मछली मारने के उद्देश्य से लगाए गए चिलवन को मंगलवार को सीओ अविनाश कुमार ने हटवाया। सीओ ने बताया कि समहोता तथा चतरा पुल के पास प्लास्टिक के चिलमन को हटाया गया जिससे पानी तेजी से निकलने लगा है। सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग चिलवन लगाने वाले लोगों पर निगरानी रखें तथा जब भी कोई चिलवन लगाता है उसकी सूचना दीजिए। धान बचाने के लिए प्रशासन पुरी तरह एलर्ट है। जो दुबारा लगाएगा उस पर प्राथमिकी दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि प्रखंड के विभिन्न चंवरों में मछली मारने के लिए जगह जगह लगाए गए चिलवन के कारण हजारों एकड़ में लगी किसानों की धान की फसल खेतों में अधिक पानी जमा होने के कारण सड़ने लगी है। इससे किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। ...