छपरा, मई 20 -- जलालपुर। प्रखंड के जलालपुर कोपा पथ में चौक से पश्चिम बुधवार को जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए जन सुराज के जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव व मुखिया उदय सिंह ने बताया कि बुधवार को शाम चार बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिक्षक संघ ने की समर्थन देने की घोषणा छपरा एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (ब्रजनंदन शर्मा गुट) के द्वारा आगामी 22 मई को छपरा में आयोजित होने वाले शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन को राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ सारण ने समर्थन देने की घोषणा की है। उक्त धरना प्रदर्शन में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के सभी पदाधिकारी व शिक्षक भाग लेंगे। राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के जिला सचिव मंजीत कुमार तिवारी...