गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- कुचायकोट। पहाड़पुर दयाल एनएच-27 से जलालपुर बाजार जाने वाली सड़क यादव टोला के पास टूट जाने से दुर्घटनाओं की आशंका काफी बढ़ गई है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन यहां छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। गड्ढों और टूटी सतह के कारण दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अजय श्रीवास्तव, राजन कुमार, अमरेंद्र दूबे, मनोज कुमार आदि का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिं...