अंबेडकर नगर, मई 16 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर पालिका परिषद सभागार में पालिकाध्यक्ष खुर्शीद जहां की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 61.93 करोड़ का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। इसके बाद नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बजट में कुल 55 करोड़ 61 लाख 50 हजार रुपए के खर्च का प्रावधान किया गया है। बजट में सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़, प्रकाश व्यवस्था के लिए 3.50 करोड़, पेयजल व्यवस्था के लिए 1.65 करोड़ का प्रावधान है। स्वच्छ भारत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 3.25 करोड़ रखे गए हैं। वंदन योजना के तहत शीतला मठिया मंदिर के सौंदर्याकरण के लिए 97 लाख और बड़े पुल के शहरउवा पास खाली मैदान में 2.50 करोड़ के विकास कार्य होंगे। पालिकाध्यक्ष खुर्श...