गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- कुचायकोट। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना ने पूरे जिले में मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बावजूद कुचायकोट प्रखंड के विभिन्न मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता अब तक नजर नहीं आ रही है। जलालपुर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण समिति ने अपनी ओर से पहल करते हुए 10 स्वयं सेवको को सुरक्षा में तैनात किया है। ये स्वयं सेवक दिन-रात मंदिर परिसर की निगरानी कर रहे हैं। वहीं भोलानाथ प्रसाद, पप्पू कुमार और क्रिश्चन कुमार के सहयोग से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा ...