मेरठ, नवम्बर 20 -- हस्तिनापुर। गंगा किनारे स्थित गांव जलालपुर जोरा में सरकारी जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैमाइश कर जांच की। गांव जलालपुर जोरा सहित गंगा किनारे बसे गांवों में गंगा का जलस्तर कम होते ही सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत तेज हो जाती हैं। जलालपुर जोरा के नरेंद्र समेत कई किसानों ने सरकारी जमीन और उनकी लगानी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों से भी की थी। इसके बाद बुधवार को राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम पहुंची और सरकारी जमीनों को चिह्नित किया गया। उधर, एसडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...