शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- थाना रोजा क्षेत्र के गांव जलालपुर गुर्री के पास सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अतुल तिवारी को कांट रोड पर जमौर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अतुल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल अतुल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अतुल के भाई अनुज तिवारी ने बताया कि, अतुल कल रात करीब आठ बजे बिना बताए घर से निकले थे। लगभग दो घंटे बाद परिवार को हादसे की सूचना मिली। अनुज तिवारी ने कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि, रंजिश के चलते अतुल का एक्सीडेंट कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूर...